अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) और इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) के शतकों की मदद से 142 रन से हरा दिया। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। इस जेट के साथ अफगानिस्तान ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। अफगानिस्तान पिछले 8 वर्षों में घरेलू मैदान पर बांग्लादेश को वनडे सीरीज में हराने वाली इंग्लैंड के बाद दूसरी टीम बन गई है।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 331 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने बनाये। उन्होंने 125 गेंद का सामना करते हुए 13 चौको और 8 छक्कों की मदद से 145 रन की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 119 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 100 रन बनाये।
इन दोनों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 256 (221) रन की साझेदारी निभाई जिस वजह से अफगानिस्तान 300 से ज्यादा का आंकड़ा छूने में कामयाब रहा। अफगानिस्तान ने अपने आखिरी 14 ओवरों में 9 विकेट खोकर मात्र 75 रन बनाये। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान और हसन महमूद को मिले। वहीं एक विकेट एबादोत हुसैन ने चटकाया।