देहरादून, 6 जून (CRICKETNMORE)| मोहम्मद नबी ने यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में राशिद खान और मुजीब उर रहमान के साथ मिलकर पहले बांग्लादेश को आठ विकेट पर 134 रनों पर सीमित कर दिया और फिर बल्ले से अंत में 15 गेंदों में 31 रनों की पारी खेल अफगानिस्तान को छह विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत हासिल कर ली है और यह टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ उसकी पहली टी-20 सीरीज जीत है।
जरुर पढ़ें: एली अवराम से ब्रेकअप के बाद हार्दिक पांड्या इस हॉट बॉलीवुड एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट
अफगानिस्तान ने सोमवार देर रात खेले गए मैच में बांग्लादेश को बड़ा स्कोर करने से वंचित रखा। राशिद ने चार ओवरों में महज 12 रन देकर चार विकेट लिए जिसमें बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 43 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल का विकेट भी शामिल है। नबी ने दो विकेट लिए। मुजीब के हिस्से एक भी विकेट नहीं आया लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी की और चार ओवरों में महज 15 रन दिए।