राशिद, नबी के दम पर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, बांग्लादेश को रौंदकर जीती टी20 सीरीज
देहरादून, 6 जून (CRICKETNMORE)| मोहम्मद नबी ने यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में राशिद खान और मुजीब उर रहमान के साथ मिलकर पहले बांग्लादेश को आठ विकेट पर 134 रनों पर सीमित कर
देहरादून, 6 जून (CRICKETNMORE)| मोहम्मद नबी ने यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में राशिद खान और मुजीब उर रहमान के साथ मिलकर पहले बांग्लादेश को आठ विकेट पर 134 रनों पर सीमित कर दिया और फिर बल्ले से अंत में 15 गेंदों में 31 रनों की पारी खेल अफगानिस्तान को छह विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत हासिल कर ली है और यह टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ उसकी पहली टी-20 सीरीज जीत है।
जरुर पढ़ें: एली अवराम से ब्रेकअप के बाद हार्दिक पांड्या इस हॉट बॉलीवुड एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट
Trending
अफगानिस्तान ने सोमवार देर रात खेले गए मैच में बांग्लादेश को बड़ा स्कोर करने से वंचित रखा। राशिद ने चार ओवरों में महज 12 रन देकर चार विकेट लिए जिसमें बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 43 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल का विकेट भी शामिल है। नबी ने दो विकेट लिए। मुजीब के हिस्से एक भी विकेट नहीं आया लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी की और चार ओवरों में महज 15 रन दिए।
135 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने धीमी शुरुआत की। मोहम्मद शहजाद (24) और उस्मान घानी (21) ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। अबु हेदर ने शहजाद को आउट कर बांग्लादेश को पहली सफलता दिलाई।
रूबेल हुसैन ने 57 के कुल स्कोर पर घानी को पवेलियन भेज दिया। दूसेर छोर से समिउल्लहा सेनवारी (49) लगातार नर बना रहे थे। इसी बीच कप्तान असगर स्टानिकजाई (4) को मोसाद्देक हुसैन ने आउट कर अफगानिस्तान को परेशानी में डाल दिया। हुसैन ने ही 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर सेनवारी को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया और अफगानिस्तान को चौथा झटका दिया। सेनवारी ने अपनी पारी में 41 गेंदों का सामना किया और दो चौके तथा तीन छक्के लगाए।
यहां से नबी ने जिम्मा संभालते हुए अंत में तेजी से रन बटोरे और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
इससे पहले, अफगानिस्तान की स्पिन तिगड़ी ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को रनों के लिए काफी परेशान किया।
शापूर जादरान ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर लिटन दास (1) को पवेलियन भेज दिया। तमीम एक छोर पर जमे हुए थे। सब्बीर रहमान (13) ने उनका साथ देने की कोशिश की लेकिन नबी ने उन्हें 30 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।
मुश्फीकुर रहीम (22) ने तमीम का साथ देते हुए टीम का स्कोर 75 तक पहुंचाया और इसी स्कोर पर नबी का शिकार हो गए। महमुदुल्लाह (14) को करीम जनात ने टिकने नहीं दिया।
इसके बाद 16वां ओवर लेकर आए राशिद ने एक ही ओवर में पहले शाकिब अल हसन (3) और फिर तमीम का विकेट लेकर बांग्लादेश की बड़े स्कोर की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया।
अंत में हेदर ने 21 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को 134 के कुल स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 14 गेंदों की पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए।