अल्लाह गजनफर ने 6 विकेट लेकर बरपाया कहर, अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को पहले वनडे मे 92 रन से रौंदा (Image Source: Twitter)
Afghanistan vs Bangladesh, 1st ODI: अल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने बुधवार ( 6 नवंबर) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में बांग्लादेश को 92 रनों के हरा दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 49.4 ओवर में 235 रन बनाए। जिसमें मोहम्मद नबी ने 79 गेंदों में चार चौकों औऱ तीन छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 92 गेंदों में 52 रन बनाए।
बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान औऱ तस्कीन अहमद ने 4-4 विकेट, शोरफुल इस्लाम ने 1 विकेट हासिल किया।