Advertisement
Advertisement
Advertisement

IRE vs AFG: नजीबुल्लाह और राशिद खान ने खेली तूफानी पारी,अफगानिस्तान ने चौथे T20I में आयरलैंड को 27 रनों से हराया

Ireland vs Afghanistan, 4th T20I: नजीबुल्लाह जादरान (Najibullah Zadran) के तूफानी अर्धशतक औऱ राशिद खान (Rashid Khan) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने सोमवार (15 अगस्त) को बेलफास्ट में खेले गए बारिश से बाधित...

Advertisement
IRE vs AFG: नजीबुल्लाह-राशिद खान ने खेली तूफानी पारी, अफगानिस्तान ने चौथे T20I में आयरलैंड को 27 रनो
IRE vs AFG: नजीबुल्लाह-राशिद खान ने खेली तूफानी पारी, अफगानिस्तान ने चौथे T20I में आयरलैंड को 27 रनो (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 16, 2022 • 12:34 AM

Ireland vs Afghanistan, 4th T20I: नजीबुल्लाह जादरान (Najibullah Zadran) के तूफानी अर्धशतक औऱ राशिद खान (Rashid Khan) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने सोमवार (15 अगस्त) को बेलफास्ट में खेले गए बारिश से बाधित चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में आयरलैंड को 27 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी कर ली है। बता दें कि बारिश के कारण मुकाबला देरी से शुरू हुआ था, जिसके चलते ओवरों की संख्या घटाकर 11 ओवर प्रति पारी कर दी गई।अफगानिस्तान के 132 रनों के जवाब में आयरलैंड की टीम 105 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 16, 2022 • 12:34 AM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड को 28 रन के कुल स्कोर पर कप्तान एंड्रयू बालबर्नी के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। जॉर्ज डॉकरेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 41 रन बनाए। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद मलिक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा राशिद खान और नवीन उल हक ने दो-दो विकेट, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई ने एक विकेट हासिल किया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 11 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 132 रन का विशाल स्कोर बनाया। नजीबुल्लाह ने 24 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली। वहीं राशिद खान ने 10 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल था। गुरबाज ने भी 24 रन का योगदान दिया।

आयरलैंड के लिए गैरेथ डेलनी ने तीन विकेट, फियोन हैंड, मार्क अडायर और बैरी मैकआर्थी ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Advertisement

Advertisement