Afghanistan beat Ireland by 28 runs in third T20I to clinch series 3-0 ()
ग्रेटर नोएडा, 12 मार्च (CRICKETNMORE)| बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने रविवार को ग्रेटर नोएडा खेल परिसर में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 28 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने आयरलैंड का सूपड़ा साफ करते हुए तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 234 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इसे आयरलैंड की टीम हासिल नहीं कर पाई और 205 रनों पर आउट हो गई।
अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी (82) और मोहम्मद शाहजाद (72) ने सबसे अधिक रन बनाए।