SL vs AFG: श्रीलंका को पहले वनडे में 60 रनों से हराकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास,ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) के शतक, फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) और गुलबादीन नायब (Gulbadin Naib) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने शुक्रवार (25 नवंबर) को पल्लेकेले इंटरनेशऩल क्रिकेट स्टेडियम में खेले...
इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) के शतक, फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) और गुलबादीन नायब (Gulbadin Naib) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने शुक्रवार (25 नवंबर) को पल्लेकेले इंटरनेशऩल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में श्रीलंका को 60 रन से हरा दिया। यह श्रीलंका के खिलाफ उसकी सजरमीं पर अफगानिस्तान की यह पहली जीत है। अफगानिस्तान ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत खराब रही और 16 रन के कुल स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे, लेकिन पथुम निसांका ने एक छोर संभाले रखा। निसांका मे 83 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 85 रनों की पारी खेली। इसके बाद नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए वानिंदु हसरंगा ने तूफानी पारी खेली। हसरंगा ने 46 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दस चौके और दो छक्के जड़े। निसांका और हसरंगा के अलावा बल्लेबाजी में मेजबान टीम के सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे।
Trending
अफगानिस्तान के लिए फारूकी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 49 रन देकर चार विकेट लिए। गुलबादीन ने तीन विकेट, यामीन अहमदजई ने दो विकेट और राशिद खान ने एक विकेट हासिल किया।
WHAT A WIN FOR AFGHANISTAN! #AfghanAtalan put on a clinical all-round performance as they backed up a disciplined batting performance with a superb bowling effort to beat @OfficialSLC by 60 runs in the 1st game and take a 1-0 lead in the three-match ODI series. #AFGvSL pic.twitter.com/yetWIF8qL0
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 25, 2022
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज जादरान ने शानदार शतक जड़ा और 120 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 106 रन की पारी खेली। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 53 रन, रहमत शाह ने 52 रन और नजीबुल्लाह जादरान ने 42 रन की पारी खेली।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने दो विकेट, महीश थीक्षणा,कसुन रजीथा, धनंजय लक्षन औऱ लाहिरू कुमारा ने एक-एक विकेट चटकाया।