वेस्टइंडीज को मात देखकर अफगानिस्तान ने आईसीसी क्वालीफायर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
25 मार्च, हरारे (CRICKETNMORE)। हरारे में खेले गए आईसीसी क्वालीफाइंग राउंड टूर्नामेंट के फाइनल में अफगानिस्तान की टीम ने कमाल करते हुए वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर आईसीसी क्वालीफाइंग 2018 का खिताब जीत लिया है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका
25 मार्च, हरारे (CRICKETNMORE)। हरारे में खेले गए आईसीसी क्वालीफाइंग राउंड टूर्नामेंट के फाइनल में अफगानिस्तान की टीम ने कमाल करते हुए वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर आईसीसी क्वालीफाइंग 2018 का खिताब जीत लिया है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम कुछ कमाल नहीं कर सकी और केवल 204 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
वहीं अफगानिस्तान की टीम ने 40.4 ओवर में 3 विकेट पर 206 रन बनाकर मैच को जीत लिया। अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद 84 रन बनाकर आउट हुए।
मोहम्मद शहजाद को मैऩ ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया तो वहीं सिकंदर रजा को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
They've done it!
— ICC (@ICC) March 25, 2018
Afghanistan complete one of the most improbable turnarounds, qualifying for the @cricketworldcup and lifting the #CWCQ trophy!#WIvAFG scorecard ➡ https://t.co/Cy2DXv5ibd pic.twitter.com/lGRSlzQhh5