Advertisement

AFG vs ZIM: सर्वश्रेष्ट खेल के दम पर अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 45 रनों से हराया, मेजबान ने जीत के साथ कब्जाई सीरीज

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत यहां के शेख जायेद स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 45 रनों से हरा दिया। इसके साथ अफगान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में

Advertisement
Cricket Image for AFG vs ZIM: सर्वश्रेष्ट खेल के दम पर अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 45 रनों से हराया
Cricket Image for AFG vs ZIM: सर्वश्रेष्ट खेल के दम पर अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 45 रनों से हराया (Afghanistan Cricket Team (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Mar 19, 2021 • 09:30 PM

करीम जेनत (53), उस्मान गनी (49) और मोहम्मद नबी (40) की शानदार बल्लेबाजी के बाद अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने शुक्रवार को यहां शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 45 रन से हरा दिया।

IANS News
By IANS News
March 19, 2021 • 09:30 PM

इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और साथ ही उसने सीरीज भी जीत ली है।

Trending

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 193 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम के लिए जेनत ने 38 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के, गनी ने 34 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के जबकि नबी ने 15 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान असगर अफगान ने नाबाद 14 रन बनाए।

जिम्बाब्वे की ओर से, ब्लेसिंग मुजरबानी ने दो और रिचार्ड एन, डोनाल्ड तिरिपानो तथा रेयान बुर्ल ने एक-एक विकेट लिए।

194 के रन के लक्ष्य के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 17.1 ओवर में 148 रन पर आलआउट हो गई। टीम के रेयान बुर्ल ने एक चौका और तीन छक्के की मदद से सर्वाधिक 40 रनों की पारी खेली। उनके अलावा डोनाल्ड तिरिपानो ने 24, टी मसकंदजा ने 22, रिचमंड एम ने 21 और सिकंदर रजा ने 15 रन बनाए।

अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने तीन और नवीन उल हक तथा मोहम्मद नबी ने दो-दो जबकि आमिर हमजा, फरीद अहमद और करीम जेनत ने एक-एक विकेट लिए। नबी को उनके आलआउंड प्रदर्शन की बदौलत मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।
 

Advertisement

Advertisement