अफगानिस्तान ने बनाया T20I में वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत-इंग्लैंड को छोड़ा बहुत पीछे
11 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आयरलैंड के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में खेले गए दूरसे टी20 में अफगानिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम की मदद से 17 रनों से जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली। इस शानदार जीत के साथ अफगानिस्तान
11 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आयरलैंड के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में खेले गए दूरसे टी20 में अफगानिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम की मदद से 17 रनों से जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली। इस शानदार जीत के साथ अफगानिस्तान ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट का का वर्ल़्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। ये टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान की लगातार दसवीं जीत है।
इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड क्रिकेट के नाम था जिसने लगातार 8 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में जीत हासिल की थी। इस माले में तीसरे नंबर पर भारत है। टीम इंडिया ने लगातार 7 टी-20 मैचों मे जीत हासिल की है।
Trending
पिछले साल भारत की मेजबानी में हुए वर्ल्ड टी-20 में वेस्टइंडीज को मात देने के बाद से अब तक अफगानिस्तान की टीम कोई भी मुकाबला नहीं हारी है।
मैन ऑफ़ द मैच राशिद खान ने 2 ओवरों में सिर्फ 3 रन देकर 5 विकेट ले लिए और आयरलैंड की बल्लेबाजी ढह गई। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत 18 साल के राशिद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
ये भी पढ़ें: 18 साल के राशिद खान ने बनाया इंटरनेशनल क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड, 140 साल में नहीं हुआ ऐसा