OMG: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने वन डे में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
27 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब मे खेले गए पांचवें और आखिरी वन डे मैच में इतिहास रच दिया। बारिश से बाधित इस मुकाबले में मेहमान टीम अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे
27 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब मे खेले गए पांचवें और आखिरी वन डे मैच में इतिहास रच दिया। बारिश से बाधित इस मुकाबले में मेहमान टीम अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को सिर्फ 13.5 ओवरों में समेट दिया। इसके साथ ही उसने इंटरनेशनल वन डे क्रिकेट में विरोधी टीम को सबसे कम ओवरों में आउट करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 253 रन बनाए। इसके जवाब में मेजबान टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो बारिश ने कुछ समय खेल रोका। जिसके बाद जिम्बाब्वे को जीत के लिए 22 ओवर में 161 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन आमिर हमजा और मोहम्मद नबी ने 3-3 विकेट की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलतक जिम्बाब्वे सिर्फ 13.5 ओवरों में 54 रनों में सिमट गई।
Trending
जरूर पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया में लौटेगा यह दिग्गज गेंदबाज
इसके साथ ही अफगानी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2003 में नामीबिया की पारी को 14 ओवरों में 45 रनों पर समेट दिया था।