आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में हजरतुल्लाह ज़ज़ई का तूफानी शतक, एक साथ बने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड
23 फरवरी। देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 278 रन बनाए। टी-20 क्रिकेट में किसी टीम के द्वारा बनाया गया यह सर्वोच्च स्कोर है। स्कोरकार्ड आपको बता दें कि
23 फरवरी। देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 278 रन बनाए। टी-20 क्रिकेट में किसी टीम के द्वारा बनाया गया यह सर्वोच्च स्कोर है। स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज हजरतुल्लाह ज़ज़ई ने धमाका किया और शानदार 162 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी पारी में हजरतुल्लाह ज़ज़ई ने 16 छक्के और 11 चौके जमाए।
Trending
हजरतुल्लाह ज़ज़ई ने 42 गेंद पर शतक जमाने का कारनामा कर दिखाया। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जमाने वाले हजरतुल्लाह ज़ज़ई दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा और एरोन फिंच ने 35 गेंद पर शतक जमाने का कारनामा कर दिखाया है।
आपको बता दें कि हजरतुल्लाह ज़ज़ई और उस्मान गनी ने पहले विकेट के लिए 236 रन की पार्टनरशिप की जो टी-20 इंटरनेशनल में किया गया सर्वोच्च रनों के पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है।
इसके साथ - साथ हजरतुल्लाह ज़ज़ई टी-20 इंटरनेशनल में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर बनानें वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच ने 172 रन टी-20 इंटरनेशनल में बनाए हैं।
आपको बता दें कि अपनी 162 रनों की पारी में 16 छक्के लगाकर हजरतुल्लाह ज़ज़ई ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। किसी भी बल्लेबाज ने टी-20 इंटरनेशनल में 16 छक्के एक पारी में नहीं लगाए हैं।
Afghanistan today broke major two records of T20 cricket v Ireland:
— Umang Pabari (@UPStatsman) February 23, 2019
1. Highest total : 278/3 (20 overs)
2. Highest stand in T20 cricket for any wicket : 236 between Zazai & Ghani for opening wicket #AFGvIRE