Advertisement
Advertisement
Advertisement

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पहली बार टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ बचायी श्रृंखला

अफगानिस्तान ने एकदिवसीय क्रिकेट में नया इतिहास रचते हुए कभी उलटफेर ‌करने में माहिर माने जाने वाली जिंबाब्वे को एकदिवसीय सीरीज में लगातार 2 बार हराने में कामयाबी हासिल

Advertisement
Afganistan
Afganistan ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2015 • 07:02 AM

नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.) । अफगानिस्तान ने एकदिवसीय क्रिकेट में नया इतिहास रचते हुए कभी उलटफेर ‌करने में माहिर माने जाने वाली जिंबाब्वे को एकदिवसीय सीरीज में लगातार 2 बार हराने में कामयाबी हासिल की है। साथ ही 2 जीत के साथ उसने पहली बार किसी टेस्ट खेलने वाली टीम के साथ एकदिवसीय सीरीज बराबरी पर खत्म किया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2015 • 07:02 AM

चार मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले 2 मैच हारने के बाद अफगानिस्‍तान ने जबर्दस्त वापसी करते हुए मेजबान जिंबाब्वे से अंतिम दोनों मैच जीतकर न सिर्फ सीरीज में वापसी की बल्कि बराबरी भी करा ली। इस जीत की सबसे बड़ी बात यह है कि अफगानिस्तान पहली बार किसी टेस्‍ट खेलने वाले देश के सा‌थ द्वीपक्षीय सीरीज खेल रहा था और उसे भी 2-2 से बचाने में कामयाब रहा। अफगान टीम अपनी पहली बड़ी सीरीज बचाने में कामयाब रहा।

Trending

बुलावायो में खेले गए चौथे मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते ‌हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम 49.1 ओवर में 259 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद अफगान टीम ने 260 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए मेजबान को 38 ओवर में ही 159 रनों पर समेट दिया। इस तरह से उसे 100 रनों से जीत मिली। अफगान की ओर से विकेटकीपर-बल्‍लेबाज शैफुल्लाह ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए, जबकि समीउल्‍लाह सेनवारी ने 40 रनों का योगदान दिया। मेजबान जिंबाब्वे की ओर से डोनाल्ड त्रिपानो ने 63 रन देकर 5 विकेट झटके। 260 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने के बाद अफगानिस्तान की गेंदबाजी विभाग ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और मेजबान टीम को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया। शुरुआत में झटका लगने के बाद जिंबाब्वे कभी सभल ही नहीं पाया। शीर्ष क्रम बुरी तरह से लड़खड़ा गया और उसके 6 विकेट महज 29 रनों के अंदर ही गिर गए थे। मेजबान के 6 बल्‍लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
 
फिरकी गेंदबाज शरफराद्दुन अशरफ ने 29 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि आफताब आलम और दौलत जरदान ने 2-2 सफलता हासिल की।सीरीज के पहले दोनों मैच गंवाने के बाद अफगानिस्‍तान ने जबर्दस्‍त खेल दिखाया। तीसरे मैच में अफगान टीम ने जिंबाब्वे को 2 गेंद शेष रहते हराकर मेजबान को सीरीज में जीत की आस पर पानी फेर दिया। अंतिम मैच दोनों टीम के लिए निर्णायक था लेकिन अफगानिस्‍तान ने जोरदार खेल दिखाया और जीत के साथ जिंबाब्वे की जीत की आस पर पानी फेर दिया। अफगानिस्तान की एकदिवसीय क्रिकेट में यह तीसरी जीत है।

अफगानिस्तान ने अब तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली टीमों के साथ 10 मैच खेले हैं जिसमें उसे 3 में जीत हासिल हुई है। उसने एकदिवसीय क्रिकेट में पहली जीत बांग्लादेश पर हासिल की थी। पहले दोनों मैच जिंबाब्वे ने 6 विकेट (पहला एकदिवसीय) और 8 विकेट (दूसरा एकदिवसीय) से जीता था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

TAGS
Advertisement