Advertisement

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर मोहम्मद शाहजाद इस कारण वर्ल्ड कप से हुए बाहर

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर मोहम्मद शाहजाद घुटने में चोट के कारण आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर इकराम अली खिल को बुलाया गया। इकराम के नाम को टूर्नामेंट की तकनीकी समिति ने मंजूरी

Advertisement
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर मोहम्मद शाहजाद इस कारण वर्ल्ड कप से हुए बाहर Images
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर मोहम्मद शाहजाद इस कारण वर्ल्ड कप से हुए बाहर Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 07, 2019 • 04:35 PM

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर मोहम्मद शाहजाद घुटने में चोट के कारण आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गए हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 07, 2019 • 04:35 PM

उनके स्थान पर इकराम अली खिल को बुलाया गया। इकराम के नाम को टूर्नामेंट की तकनीकी समिति ने मंजूरी दे दी है। 

शाहजाद पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में इसी चोट के कारण रिटायर्ड हो गए थे। उन्होंने हालांकि आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ मैच खेले थे। आस्ट्रेलिया के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल पाए थे और श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने सिर्फ सात रन बनाए थे। 

2015 विश्व कप के बाद से शाहजाद अफगानिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन करने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 55 पारियों में 1,843 रन बनाए हैं। 

इकराम ने पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया था। 20 साल के इकराम ने दो वनडे और एक टेस्ट मैच खेला है।  विश्व कप-2019 में अफगानिस्तान को अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से शनिवार को टॉनटन में खेलना है। 

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement