Advertisement

VIDEO: 'यूनीक ऐक्शन, दमदार यॉर्कर', अफगानिस्तान को मिला 16 साल का जसप्रीत बुमराह

अफगानिस्तान क्रिकेट कई ऑफ-फील्ड मुद्दों से त्रस्त है लेकिन फिर भी इस देश में युवा प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। जसप्रीत बुमराह की ही तरह अफगानिस्तान के 16 साल के लड़के ने टो क्रशर यॉर्कर फेंकी है।

Advertisement
Cricket Image for Afghanistan Pacer Faisal Khan Stunning Yorker Watch Video
Cricket Image for Afghanistan Pacer Faisal Khan Stunning Yorker Watch Video (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 15, 2021 • 04:37 PM

अफगानिस्तान क्रिकेट कई ऑफ-फील्ड मुद्दों से त्रस्त है लेकिन फिर भी इस देश में युवा प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम इस समय बांग्लादेश में है, जहां उसके कुछ होनहार युवा खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट का ध्यान खींचा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 15, 2021 • 04:37 PM

इन उभरती प्रतिभाओं में से एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फैसल खान अहमदजई (Faisal Khan Ahmadzai)हैं, जिन्होंने बांग्लादेश अंडर -19 के खिलाफ चल रही पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले ही मैच में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। अहमदजई ने 10 ओवर के स्पेल में 3/39 का स्पैल फेंका। अहमदजई की गेंदबाजी का सबसे प्रभावशाली पहलू उनकी यॉर्कर गेंद थी।

Trending

अहमदजई की टो क्रशर यॉर्कर गेंद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा की यादें ताजा कर देंगी। फैसल खान ने पहले ही ओवर में बांग्लादेश अंडर -19 के सलामी बल्लेबाज नवरोज नबील को इनस्विंग यॉर्कर फेंककर बोल्ड कर दिया। बांग्लादेशी बल्लेबाज के पास अहमदजई की यॉर्कर का कोई जवाब नहीं था। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

विकेट लेने के कुछ क्षण बाद, फैसल खान अहमदजई ने दूसरे छोर तक दौड़ लगाई और विकेट का जश्न मनाने के लिए अपने साथियों के साथ जुड़ने से पहले बल्लेबाज के पास जाकर अपना गुस्सा उतारा। फैसल खान को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि अफगानिस्तान में क्रिकेट की दीवानगी किस हद तक खिलाड़ियों के दिल में है।

Advertisement

Advertisement