T20 World Cup 2026: अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) अगले हफ्ते से वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज और अगले महीने से शुरू होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। खबरों के अनुसार इस महीने के अंत में उनकी सर्जरी होगी।
अफगानिस्तान ने फिलहाल उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का ऐलान नहीं किया है। लेकिन अफगानिस्तान ने स्पिनर एएम गजनफर, बल्लेबाज़ इजाज अहमदजई और तेज गेंदबाज जिया उर रहमान शरीफी को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व के तौर पर चुना था।
हालांकि नवीन की चोट कैसी है, यह अभी पता नहीं चला है। बता दें कि नवीन अफगानिस्तान के लिए आखिरी बार दिसंबर 2024 में खेले थे। उसके बाद वह 2025 में SA20 में और फिर अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट में खेले। लेकिन वह कंधे की चोट के कारण एशिया कप 2025 से बाहर हुए। आखिरी बार वह क्रिकेट के मैदान पर एमआई एमिरेट्स के लिए इंटरनेशनल लीग टी-20 खेले।