Advertisement

24 साल के नवीन उल हक ने वनडे से संन्यास का ऐलान किया, वर्ल्ड कप के बाद कहेंगे अलविदा

अफगानिस्तान के 24 वर्षीय तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद 50 ओवर के फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे।

Advertisement
24 साल के नवीन उल हक ने वनडे से संन्यास का ऐलान किया, वर्ल्ड कप के बाद कहेंगे अलविदा
24 साल के नवीन उल हक ने वनडे से संन्यास का ऐलान किया, वर्ल्ड कप के बाद कहेंगे अलविदा (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Sep 27, 2023 • 08:50 PM

अफगानिस्तान के 24 वर्षीय तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) ने घोषणा की है कि वो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद 50 ओवर के फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिये दी। नवीन से पहले साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक घोषणा कर चुके हैं कि वो वर्ल्ड कप के बाद  50 ओवर के फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
September 27, 2023 • 08:50 PM

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर के साथ पोस्ट करते हुए लिखा कि अपने करियर को लंबा करने के लिए उन्होंने 50 ओवर के प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया। उन्होंने सपोर्ट करने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और अपने फैंस को धन्यवाद दिया। उनका ये फैसला हैरान कर देने वाला है। आपको बता दे कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवीन दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेल रहे हैं और अपनी छाप छोड़ रहे है। 

Trending

नवीन-उल-हक ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी हिस्सा लिया जहां वह लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आये। यह वही समय था जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलते हुए भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के साथ उनकी झड़प हो गई थी और दोनों को आपस में भिड़ते देखा गया था। इन दोनों की लड़ाई ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिया बटोरी थी। नवीन ने आईपीएल 2023 में 8 मैच खेले और 7.82 के इकॉनमी रेट की मदद से 11 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 38 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। 

नवीन के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 7 मैच खेले है और 5.79 के इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए है। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। वहीं अफगानिस्तान टीम की बात की जाए तो वो वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंच चुके हैं। वो मेगा इवेंट में अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे। 

Also Read: Live Score

वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगानिस्तान का स्क्वॉड: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन-उल-हक।

Advertisement

Advertisement