अफगानिस्तान के 24 वर्षीय तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) ने घोषणा की है कि वो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद 50 ओवर के फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिये दी। नवीन से पहले साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक घोषणा कर चुके हैं कि वो वर्ल्ड कप के बाद 50 ओवर के फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर के साथ पोस्ट करते हुए लिखा कि अपने करियर को लंबा करने के लिए उन्होंने 50 ओवर के प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया। उन्होंने सपोर्ट करने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और अपने फैंस को धन्यवाद दिया। उनका ये फैसला हैरान कर देने वाला है। आपको बता दे कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवीन दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेल रहे हैं और अपनी छाप छोड़ रहे है।
नवीन-उल-हक ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी हिस्सा लिया जहां वह लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आये। यह वही समय था जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलते हुए भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के साथ उनकी झड़प हो गई थी और दोनों को आपस में भिड़ते देखा गया था। इन दोनों की लड़ाई ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिया बटोरी थी। नवीन ने आईपीएल 2023 में 8 मैच खेले और 7.82 के इकॉनमी रेट की मदद से 11 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 38 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।