अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका,एशिया कप 2018 से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
6 सितंबर,(CRICKETNMORE)। एशिया कप 2018 से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा तेज गेंदबाज वफादार चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ट्रेनिंग के दौरान उनकी पीठ मे चोट लगी है। अफगानिस्तान
6 सितंबर,(CRICKETNMORE)। एशिया कप 2018 से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा तेज गेंदबाज वफादार चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ट्रेनिंग के दौरान उनकी पीठ मे चोट लगी है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुसार, वफादार की पीठ में चोट आई है और डॉक्टरों ने उन्हें 6 हफ्तों के आराम की सलाह दी है। उनकी जगह यामीन अहमदजई को टीम में शामिल किया गया है।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
बता दें कि 18 साल के ने अब तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। वह जून में भारत के खिलाफ खेले गए अफगानिस्तान के डेब्यू टेस्ट मैच के दौरान चर्चाओं में आए थे। इस मुकाबले में उन्होंने मुरली विजय औऱ हार्दिक पांड्या का विकेट हासिल किया था।
ग्रुप बी में अफगानिस्तान एशिया कप 2018 में अपना पहला मुकाबला 17 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। इसके अलावा उसके ग्रुप में बांग्लादेश की टीम शामिल है। जबकि ग्रुए में भारत,पाकिस्तान और हॉंग-कॉंग की टीम है।
एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम
असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, जावेद अहमदी, रहमत शाह, समीउल्लाह शेनवारी, हसमतुल्लाह शहीदी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदन नइब, राशिद खान, मुजीब उर-रहमान, आफताब आलम, इशानुल्लाह जनात, सैय्यद शिरजाद, यामीन अहमदजई, मुनीर अहमद।
18-year-old Afghanistan pacer Wafadar has been ruled out of the Asia Cup, advised to take six weeks rest due to a nerve depression in his back.
— ICC (@ICC) September 6, 2018
https://t.co/ot6zSRbGqc pic.twitter.com/s7TLSdP3rr