Asghar-Stanikzai (Image - Google Search)
देहरादून, 9 जून - बीती रात ही बांग्लादेश को तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 3-0 से मात देकर इतिहास रचने वाली अफगानिस्तान ने टेस्ट पदार्पण से पहले भारतीय टीम को आगाह कर दिया है।
असगर स्टानिकजाई के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान 14 जून से बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलेगी। स्टानिकजाई ने कहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में मिली जीत से उनकी टीम का मनोबल काफी ऊंचा है।
बांग्लादेश को मात देने के बाद स्टानिकजाई ने कहा, "भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की तैयारियां अच्छी हैं। हमारी टीम का मनोबल काफी ऊंचा है।"