वर्ल्ड कप 2019 में पहली जीत के लिए भिड़ेगी साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान,देखें संभावित प्लेइंग XI
कार्डिफ, 14 जून (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें शनिवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने अगले मैच में काउंटी ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी। इस मैच में दोनों टीमें जीत का खाता खोलना चाहेंगी। अनुभवहीन...
कार्डिफ, 14 जून (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें शनिवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने अगले मैच में काउंटी ग्राउंड पर आमने-सामने होंगी। इस मैच में दोनों टीमें जीत का खाता खोलना चाहेंगी।
अनुभवहीन बल्लेबाजी क्रम होने के कारण साउथ अफ्रीका को कभी भी जीत का प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा। उनके अभी तक के प्रदर्शन ने इस बात को साबित भी किया है।
Trending
वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मैच में उसके सामने हार की हेट्रिक टालने की चुनौती थी और इसमें बारिश ने उसका साथ किया जिसके कारण मैच नहीं हो सका था।
वहीं अफगानिस्तान इस वर्ल्ड कप में छुपे रुस्तम का तमगा लेकर आई है लेकिन उलटफेर के लिए मशहूर इस टीम ने अभी तक एक भी जीत हासिल नहीं की है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालांकि उलटफेर की संभावनाएं ज्यादा हैं।
इसका कारण साउथ अफ्रीका की अनुभवहीन बल्लेबाजी और अफगानिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी। अफगानिस्तान की राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान की स्पिन तिगड़ी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों पर हावी रहेगी इसकी संभावना ज्यादा।