श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान पीठ में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे से बाहर हो गए हैं। हालांकि, इस स्टार खिलाड़ी के हंबनटोटा में 7 जून को खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम वनडे में वापसी करने की उम्मीद है।
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुक्रवार, 2 जून से शुरू होगी, जिसमें पहला वनडे हंबनटोटा में खेला जाएगा। इस सीरीज का दूसरा वनडे रविवार, 4 जून को हंबनटोटा में ही खेला जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद, अफगानिस्तान की टीम चटोग्राम में एकमात्र टेस्ट खेलने के लिए बांग्लादेश जाएगी।
राशिद का पहले दो मैचों से बाहर होने का मतलब है कि इस टीम की स्पिन गेंदबाजी थोड़ी सी कमज़ोर होगी लेकिन राशिद की गैरमौजूदगी में मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान और युवा स्पिनर नूर अहमद की तिकड़ी भी श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर नकेल कस सकती है। इस सीरीज में अफगानी टीम की कप्तानी हशमतुल्लाह शाहिदी करते नजर आएंगे। वहीं, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी एक आधिकारिक बयान जारी करके राशिद की चोट पर अपडेट दिया है।