अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2024 से हटने का फैसला किया है। राशिद खान अभी भी अपनी हालिया पीठ की सर्जरी से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और इसीलिए वो लाहौर कलंदर्स के लिए आगामी सीजन में नहीं खेल पाएंगे। राशिद इस समय रिहैब से गुजर रहे हैं, इसी वजह से वो भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी नहीं खेले थे।
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से पहले, 25 वर्षीय राशिद ने बिग बैश लीग और साउथ अफ्रीका की टी-20 लीग (एसए20) में भी भाग लेने से नाम वापस ले लिया था। ऐसे में अब हर क्रिकेट फैन के मन में यही सवाल घूम रहा है कि क्या राशिद खान आगामी इंडियन प्रीमियर लीग सीजन (आईपीएल 2024) में खेलेंगे या नहीं।
अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि राशिद आईपीएल 2024 में खेलने के लिए तैयार हो रहे हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, राशिद खान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व करने के लिए खुद को उपलब्ध रखेंगे।