अफगानिस्तान के सुपरस्टार ऑलराउंडर राशिद खान को SA20 लीग में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाईजी ने फिर से अपना कप्तान नियुक्त किया है। राशिद टूर्नामेंट के पहले सीजन में टीम के कप्तान थे, लेकिन चोट के कारण वो दूसरे सीजन में नहीं खेल पाए थे। उनके मार्गदर्शन में, MI केप टाउन एक मजबूत टीम होने के बावजूद अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी।
राशिद के आने से MI की टीम काफी मज़बूत हुई है। इंडियन प्रीमियर लीग की टीम मुंबई इंडियंस के विपरीत, MI केप टाउन ने अपने SA20 अभियान की शुरुआत में मुश्किलों का सामना किया है। पिछले दो सीजन में, वो सबसे निचले स्थान पर रहे और राशिद खान के आने से वो बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। वो एक शानदार कप्तान हैं और अफगानिस्तान की टीम की हालिया सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।
राशिद राशिद खान पर सुपरस्टार्स से भरी टीम की अगुआई करने की जिम्मेदारी होगी। केपटाउन की टीम में रयान रिकेल्टन और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे खिलाड़ी हैं, साथ ही बेन स्टोक्स और ट्रेंट बोल्ट जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं। टीम की गेंदबाजी MI की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी क्योंकि राशिद, बोल्ट, कगिसो रबाडा और RCB के सुपरस्टार नुवान तुषारा के साथ मिलकर टीम को खिताबी जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।