अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस समय हर तरफ छाई हुई है। हाल ही में अफगानिस्तान ए की टीम ने इमर्जिंग एशिया कप जीतकर अपने फैंस को खुश होने का मौका दिया और अब सीनियर टीम के लिए भी एक अच्छी खबर सामने आ रही है। अफगानिस्तान के सुपरस्टार ऑलराउंडर राशिद खान न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से चूकने के बाद टेस्ट टीम में लगभग तीन साल बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं।
राशिद ने आखिरी बार मार्च 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था और अब वो उसी टीम के खिलाफ वापसी करेंगे, क्योंकि अफगानिस्तान दिसंबर में दौरे पर जाने वाला है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि ऑलराउंडर अपनी पीठ की चोट से उबर चुके हैं और लाल गेंद से क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं।
क्रिकबज से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमें पूरा भरोसा है कि राशिद जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हमारे लिए खेलेंगे। उनकी (राशिद) पीठ की सर्जरी के कारण ठीक होने में लंबा समय लगा और हम चाहते थे कि टेस्ट क्रिकेट खेलने का भार उठाने से पहले वो पूरी तरह से ठीक हो जाएं। अब वो ठीक दिख रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट में हमारे लिए खेलने के लिए तैयार हैं।"