भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप के सुपर 4 मैच से पहले एक खूबसूरत लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हर क्रिकेट फैन इस वायरल गर्ल के बारे में जानना चाहता है क्योंकि ये लड़की आईपीएल के दौरान भी स्टेडियम में देखी जा चुकी है और अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले इस लड़की ने भारतीय टम की जर्सी पहनकर टीम इंडिया को अपना समर्थन दिया है।
अगर आप भी इस वायरल लड़की के बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं। दरअसल, ये लड़की अफगानिस्तान से है और इसका नाम वजमा अयूबी है।वजमा अयूबी को कई बार क्रिकेट मैचों में अफगानिस्तान को चीयर करते हुए देखा जा चुका है और अगर अफगानिस्तान के बाद वो किसी टीम की कायल हैं तो वो टीम इंडिया है और इसको उन्होंने खुद बयां किया है। वजमा ने भारत को अपना दूसरा घर भी बताया है।
इस साल अफगानिस्तान की टीम एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में नहीं पहुंच पाई है जिसके चलते वो टीम इंडिया को अपना समर्थन दे रही हैं। वजमा ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए दिख रही हैं और कैप्शन में उन्होंने भारत को अपना दूसरा घर बताया है। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो वजमा अफगानिस्तान की एक बिजनेस वुमेन हैं जो कि फिलहाल दुबई में रहती हैं। इसके साथ ही वजमा एक एक्टिविस्ट भी हैं। अगर वजमा के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करें तो उनके फॉलोअर्स की संख्या 5.76 लाख है।
Best of luck to my second home team #IndiavsPak #AsiaCup2023 pic.twitter.com/RSOaVm1AMq
— Wazhma Ayoubi (@WazhmaAyoubi) September 10, 2023