Afghanistan vs Zimbabwe: अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अफगानिस्तान के खिलाड़ी हशमतुल्लाह शाहिदी को मैदान पर बेइमानी करते हुए देखा गया था। यह घटना तीसरे दिन के तीसरे सत्र के दौरान हुई जब अफगानिस्तान जिम्बाब्वे की पारी को जल्द से जल्द समाप्त करने की कोशिश कर रहा था।
मध्यक्रम के बल्लेबाज सिकंदर रजा (79 *) मैदान पर जमे हुए थे। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त जिम्बाब्वे का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 281 रन था। सिकंदर रजा स्ट्राइक पर थे और वह स्ट्राइक बरकरार रखने के लिए ओवर की अंतिम गेंद पर सिंगल लेना चाह रहे थे। ओवर की आखिरी गेंद पर, रज़ा ने कवर क्षेत्र में शॉट खेला।
शॉट खेलते ही सिंकदर रजा ने सिंगल लेते हुए छोर बदल लिया। अफ़ग़ानिस्तान के फील्डर हशमतुल्लाह शाहिदी ने रज़ा को स्ट्राइक से दूर रखने के लिए चाल चली। शाहिदी ने सीमा रेखा के पास से गेंद को उठाया और जानबूझकर अपना एक पैर सीमा रेखा के बाहर डाल दिया ताकि चौका हो जाए और अगले ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक रजा को ना मिले।
Deliberate misfield from the Afghani player to make the newer batsmen take strike, didn't think this was allowed no? #Cricket #AFGvZIM pic.twitter.com/fzHlOofALu
— GiraffePig (@ClarkeTom20) March 12, 2021