एशिया कप 2018 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का एलान, इस खिलाड़ी को किया बाहर
2 सितंबर,(CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यूएई नें होने वाले एशिया कप 2018 के लिए के लिए 17 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया है। सईद शेरजाद, मुनीर अहमद और वफादार
2 सितंबर,(CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यूएई नें होने वाले एशिया कप 2018 के लिए के लिए 17 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया है।
सईद शेरजाद, मुनीर अहमद और वफादार को टीम में शामिल किया है। वफादार और शेरजाद पहले अफगानिस्तान के लिए टेस्ट और टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं। जबकि मुनीर का डेब्यू करना अभी बाकी है। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा रहे दौलत जादरान को एशिया कप में मौका नहीं मिला है। अफगानिस्तान एशिया कप में अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 17 सितंबर को खेलेगी।
एशिया कप 2018 के लिए अफगानिस्तान की टीम
असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), इहसानुल्ला जनत, जावेद अहमदी, रहमत शाह, हाशमत शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबदिन नाइब, रशीद खान, नजीबुल्लाह जादरान, मुजीब-उर-रहमान, अफताब आलम, शमीउल्लाह शिनवारी, मुनीर अहमद काकर (विकेटकीपर), सईद अहमद शेरजाद, शारफुद्दीन अशरफ, वाफदार मोमद
Afghanistan's squad for the upcoming Asia Cup in UAE.#AsiaCup2018 pic.twitter.com/hQD1qTSUm3
— Afghan Cricket Board (@ACBofficials) September 2, 2018