हैदराबाद, 4 अप्रैल (CRICKETNMORE)| अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी और लेग स्पिनर राशिद खान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शामिल होने वाले अपने देश के पहले दो खिलाड़ी हैं। इन दोनों की कोशिश इस बड़े टूर्नामेंट से ज्यादा से ज्यादा सीखने की है। नबी और राशिद दोनों को आईपीएल की मौजूदा विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में क्रमश: 30 लाख और चार करोड़ रूपये में खरीदा है। राशिद को उम्मीद से अधिक पैसा मिला है और इसी कारण वह अपनी टीम के लिए अधिक से अधिक योगदान देते हुए अपने लिए भी कुछ हासिल करना चाहते हैं।
आईपीएल की वेबसाइट ने सोमवार को राशिद के हवाले से लिखा है, "हम दोनों के लिए यह बहुत बड़ा मौका है। हमारे साथ अच्छा कोचिंग स्टाफ है। मैं मुथैया मुरलीधरन के साथ काम करना चाहूंगा और उनसे काफी कुछ सीखना चाहूंगा। युवराज सिंह, डेविड वार्नर और केन विलियमसन जैसे नामों के साथ खेलने के बारे में सोचने से ही मैं रोमांचित हो उठता हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं इन सभी महान खिलाड़ियों के साथ रहकर काफी कुछ सीख सकता हूं। उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट से हम काफी कुछ सीख कर जाएंगे और अफगानिस्तान जाकर अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी बनेंगे।"