आफरीदी ने 2016 विश्व टी20 तक कप्तानी सौंपने पर की पीसीबी की सराहना
पाकिस्तान की टी20 टीम के नव नियुक्त कप्तान शाहिद आफरीदी ने उन्हें 2016
करांची/नई दिल्ली, 18 सितम्बर (हि.स.) । पाकिस्तान की टी20 टीम के नव नियुक्त कप्तान शाहिद आफरीदी ने उन्हें 2016 विश्व टी20 तक कप्तानी सौंपने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले की सराहना की।
आफरीदी ने एक स्थानीय समाचार चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कि ऐसा करके बोर्ड ने खिलाड़ियों को साफ संदेश दे दिया है कि अगले दो साल तक उनका लीडर कौन होगा। उन्होंने कहा कि यह अच्छा फैसला है क्योंकि इससे ऐसा माहौल पैदा नहीं होगा जिसमें कुछ खिलाड़ी कप्तान बनने की महत्वाकांक्षा दिखाते हैं। इससे ड्रेसिंग रूम में असहज वातावरण बनता है।
Trending
आफरीदी ने कहा कि उन्हें स्वयं उदाहरण पेश करना होगा। तभी वह अन्य खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप मैदान पर डाइव नहीं लगाते तो आप अन्य खिलाड़ियों से भी ऐसी उम्मीद नहीं कर सकते हो। मुझे अच्छा प्रदर्शन करके दूसरों को प्रेरित करना होगा।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द