Advertisement

पाकिस्तानी गेंदबाज ने लॉर्ड्स के मैदान पर 49 सालों बाद बनाया ये खास रिकॉर्ड

16 जुलाई, लंदन(CRICKETNMORE)। लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने वाले पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने इस एतेहासिक मैच में 49 साल बाद एक अनोखा कारनामा किया। 1967 के बाद ऐतिहासिक लॉर्ड्स

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 16, 2016 • 15:56 PM
पाकिस्तानी गेंदबाज ने लॉर्ड्स के मैदान पर 49 सालों बाद बनाया ये खास रिकॉर्ड
पाकिस्तानी गेंदबाज ने लॉर्ड्स के मैदान पर 49 सालों बाद बनाया ये खास रिकॉर्ड ()
Advertisement

16 जुलाई, लंदन(CRICKETNMORE)। लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने वाले पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने इस एतेहासिक मैच में 49 साल बाद एक अनोखा कारनामा किया। 1967 के बाद ऐतिहासिक लॉर्ड्स  मैदान पर किसी लेग स्पिनर ने पहली पारी में 5 विकेट लिए हैं। 

इससे पहले 1967 में भारतीय गेंदबाज भागवत चंद्रशेखर ने लॉर्ड्स  पर इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 127 रन देकर 5 विकेट लिए थे। यही नही वह लॉर्ड्स  में टेस्ट की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले दूसरे पााकिस्तानी लेग स्पिनर बन गए हैं। उनसे पहले 1996 में मुस्ताक अहमद ने 57 रन देकर पांच विकेट लिए थे। ये भी पढ़ें: विराट कोहली की बादशाहत को इस बल्लेबाज से खतरा

Trending


एलेक्स हेल्स के जल्दी आउट होने के बाद एलिस्टर कुक ने जो रूट के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभाला। रूट को मोहम्मद हाफीज के हाथों कैच करा कर यासिर ने अपनी पहली सफलता हासिल की। इसके बाद जेम्स विंसे (16) को एलबीडब्ल्यू किया। गैरी बैलेंस 6 रन बनाकर यासिर के तीसरे शिकार बने। 

इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और फिर  मोईन अली को एलबीडब्ल्यू कर अपने पांच विकेट पूरे किए। यासिर ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 64 रनों पर 5 विकेट ले चुके हैं।

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS