Advertisement
Advertisement
Advertisement

रवि शास्त्री इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच बनना चाहते हैं या नहीं, दिग्गज ने दिया ये जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में 0-4 से हारने के बाद कोच के पद से हटने वाले क्रिस सिल्वरवुड की जगह इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket

Advertisement
रवि शास्त्री इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच बनना चाहते हैं या नहीं, दिग्गज ने दिया ये जवाब
रवि शास्त्री इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच बनना चाहते हैं या नहीं, दिग्गज ने दिया ये जवाब (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Apr 27, 2022 • 10:21 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में 0-4 से हारने के बाद कोच के पद से हटने वाले क्रिस सिल्वरवुड की जगह इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) का हेड कोच बनने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।

IANS News
By IANS News
April 27, 2022 • 10:21 AM

भारत के 59 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि सात साल तक भारतीय टीम के साथ 14 में से 10 टेस्ट सीरीज जीती और रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचे। वहीं ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में दो बार टेस्ट सीरीज हराया।

Trending

द गार्जियन द्वारा एक साक्षात्कार में यह पूछे जाने पर कि क्या वह इंग्लैंड का कोच बनने में दिलचस्पी लेंगे, शास्त्री ने कहा, अरे नहीं, उस रास्ते पर मत जाओ। भारत के साथ सात साल रहने के बाद मुझे इंग्लैंड के हेड कोच बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

शास्त्री ने यह भी महसूस किया कि अगर बेन स्टोक्स इंग्लैंड की कप्तानी करने का फैसला करते हैं, तो वह मैदान पर और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

शास्त्री का मानना है कि खराब दौर से गुजर रहे इंग्लैंड को तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को वापस टीम में लाने की जरूरत है, क्योंकि अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता है। इंग्लैंड की सबसे सफल गेंदबाजी जोड़ी ने अब तक 1177 टेस्ट विकेट लिए हैं। 

Advertisement

Advertisement