रवि शास्त्री इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच बनना चाहते हैं या नहीं, दिग्गज ने दिया ये जवाब (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में 0-4 से हारने के बाद कोच के पद से हटने वाले क्रिस सिल्वरवुड की जगह इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) का हेड कोच बनने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।
भारत के 59 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि सात साल तक भारतीय टीम के साथ 14 में से 10 टेस्ट सीरीज जीती और रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचे। वहीं ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में दो बार टेस्ट सीरीज हराया।
द गार्जियन द्वारा एक साक्षात्कार में यह पूछे जाने पर कि क्या वह इंग्लैंड का कोच बनने में दिलचस्पी लेंगे, शास्त्री ने कहा, अरे नहीं, उस रास्ते पर मत जाओ। भारत के साथ सात साल रहने के बाद मुझे इंग्लैंड के हेड कोच बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है।