जो रूट का दूसरे टेस्ट में चौंकाने वाला फैसला, 99 साल बाद ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान बने
20 जुलाई,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर मे खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं। जिससे इंग्लैंड
20 जुलाई,नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर मे खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं। जिससे इंग्लैंड की कुल बढ़त 219 हो गई है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में चौथे दिन वेस्टइंडीज की पूरी टीम 287 रनों पर ही ढेर हो गई।
दूसरी पारी में कप्तान जो रूट ने एक बड़ा फैसला लिया, जो इंग्लैंड के किसी कप्तान न इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैच में 99 साल बाद हुआ है। रूट ने दूसरी पारी में ओपनिंग के लिए नियमित ओपनर रोरी बर्न्स औऱ डॉम सिब्ले की जगह ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर को पारी की शुरूआत के लिए भेजा।
Trending
99 साल बाद ऐसा हुआ है जब इंग्लैंड ने अपनी धरती पर खेले गए किसी टेस्ट मैच में चार अलग-अलग ओपनर इस्तेमाल किए हैं। इससे पहले साल 1921 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर के इसी स्टेडियम में खेले गए एशेज सीरीज के टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने यह फैसला लिया था।
बता दें कि जिस उद्देश्य से कप्तान रूट ने यह फैसला लिया था वो पूरा नहीं हो सका। बटलर अपना खाता भी नहीं खोल सके और केमार रोच की गेंद पर बोल्ड हो गए। स्टोक्स 16 रन बनाकर नाबाद लौटे।