एशिया कप 2025 में श्रीलंका से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई अफगानिस्तान टीम के दो स्टार स्पिनरों पर आईसीसी ने सख्त कार्रवाई की है। नूर अहमद और मुजीब उर रहमान को आचार संहिता तोड़ने का दोषी पाया गया और दोनों पर जुर्माना लगाया गया। इतना ही नहीं, उनके डिसिप्लिनरी रिकॉर्ड में भी डिमेरिट प्वॉइंट जोड़ दिया गया है।
गुरुवार(18 सितंबर) को एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी मुकाबले में श्रीलंका के हाथों मिली हार अफगानिस्तान के लिए सिर्फ टूर्नामेंट से बाहर होने तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि इसके बाद टीम के दो प्रमुख खिलाड़ियों पर आईसीसी की गाज भी गिरी। लेफ्ट-आर्म स्पिनर नूर अहमद और ऑफ-स्पिनर मुजीब उर रहमान पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते जुर्माना ठोका गया है।
आईसीसी ने बताया कि नूर अहमद को लेवल-1 के आर्टिकल 2.8 का दोषी पाया गया, जिसमें उन्होंने 16वें ओवर के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताई थी। वहीं, मुजीब उर रहमान को आर्टिकल 2.2 के तहत दोषी पाया गया, क्योंकि उन्होंने गुस्से में अपना तौलिया स्टंप्स पर दे मारा, जिससे क्रिकेट इक्विपमेंट को नुकसान पहुंचा।