Advertisement

SA को हराने के बाद बोले बाबर आजम, कहा- 'हर कोई मेरा मैच विनर है'

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 36वें मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 33 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जीवित रखा है। इस शानदार जीत के बाद कप्तान बाबर आजम भी अपने खिलाड़ियों की

Shubham Yadav
By Shubham Yadav November 03, 2022 • 19:24 PM
Cricket Image for SA को हराने के बाद बोले बाबर आजम, कहा- 'हर कोई मेरा मैच विनर है'
Cricket Image for SA को हराने के बाद बोले बाबर आजम, कहा- 'हर कोई मेरा मैच विनर है' (Image Source: Google)
Advertisement

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 36वें मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 33 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी हल्की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 186 रनों का लक्ष्य साउथ अफ्रीका के सामने रखा था जिसका पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम महज़ 108 रन ही बना सकी और डकवर्थ लुईस नियम के चलते अफ्रीका 33 रनों से मैच हार गया। 

इस मैच में पाकिस्तान के लिए एक नहीं बल्कि कई हीरो निकल कर आए। बल्लेबाज़ी के दौरान टॉप ऑर्डर बेशक फ्लॉप रहा लेकिन युवा मोहम्मद हारिस ने पाकिस्तान को आतिशी शुरुआत दी। इसके बाद मिडल ऑर्डर में शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने कमाल की पारियां खेली और पाकिस्तान को 185 तक पहुंचाया। इसके बाद बाकी बची हुई कसर पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने पूरी कर दी।

Trending


पाकिस्तान की इस जीत के बाद कप्तान बाबर आजम काफी खुश दिखे और उन्होंने यहां तक कह दिया कि उनकी टीम में हर खिलाड़ी मैच विनर है। मैच के बाद बाबर ने कहा, 'टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया उससे बहुत खुशी हुई। मैं और रिजवान रन नहीं बना रहे हैं। लेकिन हारिस ने जिस तरह से खेला, वो एक अलग खिलाड़ी है और जिस तरह से शादाब और इफ्तिखार ने पारी का अंत किया, वो शानदार था। सच कहूं तो हर कोई मेरा सबसे अच्छा खिलाड़ी है। हर कोई मेरा मैच विनर है। पहले दो मैचों में हार का हमें नुकसान हुआ। लेकिन जिस तरह से हमने पिछले दो मैच खेले हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि क्रिकेट एक मजेदार खेल है। आप कभी नहीं जानते कि क्या हो जाए।'

Also Read: Today Live Match Scorecard

बाबर का इशारा साफ है कि वो अभी भी किसी चमत्कार के भरोसे बैठे हुए हैं। हालांकि, बाबर को चमत्कार की उम्मीद करने के साथ-साथ ये भी उम्मीद करनी होगी कि पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को भी एक बड़े अंतर से हराए ताकि उनका नेट रनरेट बाकी टीमों से बेहतर हो सके।


Cricket Scorecard

Advertisement