आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के 18वें मैच में नीदरलैंड ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को सुपर ओवर में हरा दिया। वेस्टइंडीज की इस हार ने उन्हें लगभग वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई करने की रेस से बाहर कर दिया है। अब कोई करिश्मा ही वेस्टइंडीज को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप तक पहुंचा सकता है।
वेस्टइंडीज को हार का ये कड़वा घूंट पिलाने में नीदरलैंड के दो खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। लोगान वैन बीक एक तरफ जहां सुपरओवर के हीरो रहे वहीं, तेजा निदामानुरु (Teja Nidamanuru) ने चेज़ करते हुए शतक लगाकर अपनी टीम के लिए जीत की नींव रखी। अगर तेजा का शतक ना होता तो ना ही नीदरलैंड्स की टीम इस मैच को टाई कर पाती और ना ही ये मैच सुपर ओवर तक पहुंच पाता। ऐसे में अपनी टीम की जीत में अहम योगदान देकर तेजा का इमोशनल होना तो बनता था।
इस मैच के बाद उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो रोते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, ये खुशी के आंसू हैं जो एक बड़ी जीत के बाद निकलते दिखे। उनके साथी खिलाड़ी भी उन्हें गले लगाकर उनकी उस पारी की तारीफ कर रहे थे। इस वीडियो को आईसीसी ने खुद शेयर किया है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।