श्रीलंका में शानदार प्रदर्शन के बाद अब भारतीय महिला टीम की नजरें इंग्लैंड में जीत दोहराने पर हैं। बीसीसीआई(BCCI) ने इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे और टी20 दोनों टीमों का ऐलान कर दिया है, जिसमें कप्तानी हरमनप्रीत कौर(Harmanpreet Kaur) के हाथों में होगी और स्मृति मंधाना(Smriti Mandhana) उपकप्तान होंगी। इस दौरे में भारत पांच टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेलेगा, जिसकी शुरुआत 28 जून से होगी। कुछ प्रमुख खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हैं, लेकिन टीम में कई युवा चेहरों को बरकरार रखा गया है।
श्रीलंका में हाल ही में समाप्त हुई वनडे ट्राई-सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला टीम अब इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार है। बीसीसीआई ने इस व्हाइट बॉल दौरे के लिए टी20 और वनडे दोनों स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, जिसमें ज़्यादातर वही चेहरे शामिल हैं जिन्होंने श्रीलंका में कमाल किया था।
हरमनप्रीत कौर को एक बार फिर दोनों फॉर्मेट में टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि स्टार ओपनर स्मृति मंधाना उप-कप्तान होंगी। इंग्लैंड दौरा 28 जून से शुरू होगा, जिसमें भारत पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगा।