सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर सुर्खियों में हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच जैसे ही मैच खत्म हुआ वैसे ही दीपक को दर्शकदीर्घा में बैठी अपनी गर्लफ्रेंड को फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया। वहीं कुछ देर बाद दीपक चाहर ने ट्वीट कर बीसीसआई सचिव जय शाह को धन्यवाद दिया। जिसके बाद वह ट्रोल हो गए हैं।
दीपक चाहर ने ट्वीट कर लिखा, 'विशेष धन्यवाद बीसीसीआई, आईपीएल और जयशाह सर को इस दिन को मेरे लिए खास बनाने के बहुत-बहुत धन्यवाद सर।' एक यूजर ने दीपक चाहर को ट्रोल करते हुए लिखा, 'जय शाह ने इसमें क्या किया है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जय शाह जी क्या अब लोगों की शादी करा रहे हैं।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जय शाह मैरिज ब्यूरो भी चला रहा है क्या?' वहीं अन्य यूजर भी मीम और मजेदार कमेंट करते हुए दीपक चाहर को ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि दीपक ने जिस लड़की को सबके सामने प्रपोज करते हुए सगाई की उस लड़की का नाम जया भारद्वाज है। जया भारद्वाज 'बिग बॉस' फेम सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं।



