Cricket Image for After Good Performance In Smat Fans Praise Sachin Tendulkar Son Arjun Tendulkar (Arjun Tendulkar)
Arjun Tendulkar goa: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेट अर्जुन तेंदुलकर को लेकर सोशल मीडिया में हमेशा ही हाइप बनी रहती है। हाल ही में अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई का दामन छोड़कर गोवा का रुख किया है और फिलहाल वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में गोवा की तरफ से खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं। गोवा बनाम मणिपुर मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी गेंदबाजी से फैंस को खासा प्रभावित भी किया।
अर्जुन तेंदुलकर ने मणिपुर के खिलाफ 5 की शानदार eco रेट से गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के कोटा में 20 रन देकर 2 विकेट झटके। अर्जुन तेंदुलकर ने कर्नजीत युमनम और प्रफुल्लोमनी सिंह का विकेट झटका। वहीं कोई भी बल्लेबाज अर्जुन तेंदुलकर की गेंद पर रन बनाने में असहज दिखा।
