आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के वर्चुअल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर कर दिया है। इस हार के साथ ही करोड़ों फैंस का वर्ल्ड कप जीतने का सपना लगभग-लगभग टूट चुका है। 11 के स्कोर को न्यूज़ीलैंड ने आसानी से हासिल करके अपने खाते में दो अंक जोड़ दिए।
इस हार के बाद सोशल मीडिया पर आईपीएल को बैन करने की मांग उठनी शुरू हो गई है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने बेहद ही धीमी बल्लेबाज़ी की और आईपीएल के सितारों ने इंटरनेशनल लेवेल पर अपने फैंस को खासा निराश किया। इस हार के बाद अब टीम इंडिया को कोई चमत्कार ही सेमीफाइनल का टिकट दिला सकता है।
रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या और खुद विराट कोहली बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। फैंस इन खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से काफी भड़के हुए नज़र आ रहे हैं और यही कारण है कि हार का कसूरवार आईपीएल को ठहराया जा रहा है। कई फैंस का कहना है कि खिलाड़ी आईपीएल को ज्यादा तवज्जो देते हैं यही कारण है कि भारतीय क्रिकेट का स्तर गिरता जा रहा है।