Advertisement

BREAKING मिताली राज पर बनेगी बोयोपिक, यह अभिनेत्री निभा सकती है मिताली राज का किरदार

25 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। महिला वर्ल्ड कप में भारत की टीम ने कमाल का खेल दिखाकर फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल में इंग्लैंड के हाथों भारत की टीम को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement
मिताली राज
मिताली राज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 25, 2017 • 05:35 PM

25 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। महिला वर्ल्ड कप में भारत की टीम ने कमाल का खेल दिखाकर फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल में इंग्लैंड के हाथों भारत की टीम को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन मिताली राज एंड कंपनी ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 25, 2017 • 05:35 PM

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

Trending

मिताली राज ने अपने परफॉर्मेंस से महिला टीम को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया। मिताली राज फाइनल के बाद कहा है कि वो चाहती हैं कि महिला क्रिकेट में भी आईपीएल का आगाज होना चाहिए। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

आगे जाने मिताली राज पर भी बनेगी फिल्म, यह अभिनेत्री निभा सकती है मिताली राज का किरदार►

 

इन दिनों खिलाड़ियों के ऊपर बायोपिक बन रही है। ऐसे में मिताली राज और टीम इंडिया के संघर्ष की कहानी पर भी एक फिल्म बनानें की बात की जाने लगी है। मेडाल्लिन स्पोर्ट्स के को फाउंडर वरूण चोपड़ा ने गल्फ न्यूज फॉर्म इंडिया से इस बात को लेकर बताया है कि काफी दिनों ने उनके पास इस बात को लेकर मैसेज आ रहे हैं कि क्या मिताली राज पर भी फिल्म बनेगी।

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

इस बात को लेकर हालांकि कंफर्म नहीं है लेकिन मिताली राज के संघर्ष को देखते हुए कहा जा सकता है कि बेहद ही जल्द मिताली राज के ऊपर बायोपिक बनानें की घोषणा हो सकती है। आपको बता दें कि मिताली राज ने अपने अकेले के परफॉर्मेंस के बल पर भारतीय महिला क्रिकेट को नई पहचान दी है।  ऐसे में उम्मीद कि जा रही है कि कई निर्माता अब मिताली राज के संघर्ष को रूपहर्ले पर्दे पर उतारने की सोच सकते हैं। यह अभिनेत्री बन सकती है मिताली राज►

 

ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

दीपिका पादुकोण निभा सकती है मिताली राज का किरदार
मिताली राज  के किरदार को निभाने वाली आदाकारा की कल्पना की जाए तो ये कयास लगाए जा सकते हैं कि दीपिका पादुकोण मिताली राज का किरदार बड़े ही सहज ढ़ंग से निभा सकती है।  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

हालांकि कोई भी अभिनेत्री मिताली राज का रोल रूपहर्ले पर्दे पर करें उसे देखना अपने - आप में एक दिलचस्प नजारा होगा। क्रिकेट फैन्स भी अब इस बात को लेकर कामना कर सकते हैं कि जल्द ही ऐसी खुशखबरी मिले।

Advertisement

TAGS
Advertisement