After outstanding Captaincy and performance at australia, ajinkya Rahane got grand welcome at his ho (Ajinkya Rahane (Image Source: Google))
अपने कप्तानी में भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे जब गुरुवार को माटुंगा स्थित अपने घर पहुंचे तो उनका रेड कारपेट वेलकम किया गया।
अपनी सोसाइटी के प्रवेश द्वारा से रहाणे अपनी बेटी आर्या को गोद में लेकर धीरे-धीरे रेड कारपेट पर चलते हुए घर तक पहुंचे। यह रेड कारपेट उनकी सोसाइटी में रहने वालों ने लगाया था।
इसके अलावा सोसाइटी की इमारत के एक खम्भे पर रहाणे का एक आदमकद पोस्टर लगा था, जिस पर लिखा था 'कांग्रेट्स टू ऑवर परसिस्टेंट पिलर'।
Home Coming of Captain Ajinkya
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 21, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#ausvind #ajinkyarahane pic.twitter.com/YJtxD0Onsl