ऑस्ट्रेलिया में अपना लोहा मनवाने वाले अजिंक्य रहाणे को मिला ग्रैंड वेलकम, रेड कारपेट के साथ स्वागत में दिखी ये चीजें
अपने कप्तानी में भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे जब गुरुवार को माटुंगा स्थित अपने घर पहुंचे तो उनका रेड कारपेट वेलकम किया गया। अपनी सोसाइटी के प्रवेश द्वारा से रहाणे अपनी...
अपने कप्तानी में भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे जब गुरुवार को माटुंगा स्थित अपने घर पहुंचे तो उनका रेड कारपेट वेलकम किया गया।
अपनी सोसाइटी के प्रवेश द्वारा से रहाणे अपनी बेटी आर्या को गोद में लेकर धीरे-धीरे रेड कारपेट पर चलते हुए घर तक पहुंचे। यह रेड कारपेट उनकी सोसाइटी में रहने वालों ने लगाया था।
Trending
इसके अलावा सोसाइटी की इमारत के एक खम्भे पर रहाणे का एक आदमकद पोस्टर लगा था, जिस पर लिखा था 'कांग्रेट्स टू ऑवर परसिस्टेंट पिलर'।
Home Coming of Captain Ajinkya
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 21, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#ausvind #ajinkyarahane pic.twitter.com/YJtxD0Onsl
काफी बड़ी संख्या में लोग रहाणे के घर के पास जमा थे और सब उन पर फूलों की बारिश कर रहे थे। इसके अलावा ढोल और नगाड़े भी बज रहे थे।
लोग खुशी से 'आला रे आला अजिंक्या आला' का नारा लगा रहे थे।
रहाणे की पत्नी राधिका धूपावकर भी रेड कारपेट पर चलीं।
रहाणे के अलावा मुख्य कोच रवि शास्त्री, बल्लेबाज रोहित शर्मा, पेसर शार्दूल ठाकुर, ओपनर पृथ्वी शॉ भी गुरुवार को मुम्बई पहुंचे।
ब्रिस्बेन टेस्ट के हीरो रहे ऋषभ पंत गुरुवार को सुबह नई दिल्ली में उतरे।
भारत ने चार मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया।
अब भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ लम्बी सीरीज खेलेगी, जिसमें चार टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मुकाबले होने हैं।
अब भारतीय खिलाड़ी 26 जनवरी को चेन्नई में जमा होंगे, जहां वे इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 2 फरवरी से अभ्यास शुरू करेंगे।