फिलिप ह्यूजेस की मौत के बाद शॉन एबॉट का कई तेज गेंदबाजों ने किया बचाव
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूजेस की मौत का कारण बने गेंदबाज शॉन एबॉट का कई तेज गेंदबाजों ने न्यू साउथ वेल्स टीम की ओर से खेलने वाले
नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूजेस की मौत का कारण बने गेंदबाज शॉन एबॉट का कई तेज गेंदबाजों ने न्यू साउथ वेल्स टीम की ओर से खेलने वाले एबॉट का बचाव किया।
तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क ने कहा है, "एबॉट तेज गेंदबाज के तौर पर सिर्फ़ अपना काम कर रहे थे। तेज गेंदबाज का काम ही आक्रामक गेंदबाजी करना होता है और ऐसा दशकों से रहा है और मैं उम्मीद करता हूँ कि आगे भी ऐसा ही रहेगा। मैं उम्मीद करता हूँ कि इस घटना से एबॉट का करियर तबाह नहीं होगा और वह आगे भी अपनी प्रतिभा के अनुरूप क्रिकेट खेलते रहेंगे।"
Trending
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड इसी साल अगस्त में वरूण ऐरोन की गेंद से घायल हो गए थे, हेलमेट पहनने के बावजूद उनकी नाक की हड्डी दो जगह से टूट गई थी।
ब्रॉड ने कहा, " जब मैंने ह्यूजेस को चोट लगने की बात सुनी तो मेरा दिल बैठ गया, लेकिन मुझे गेंदबाज का भी ख़याल आया,गेंद फेंकने वाले पर क्या गुजर रही होगी, लेकिन उसकी कोई ग़लती नहीं है कि उसने बाउंसर फेंका।"
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने कहा, "इससे एबॉट के स्वभाव के बारे में बहुत कुछ पता चलता है।" सदरलैंड ने कहा, "इस वक़्त एबॉट के बारे में कोई बुरा नहीं सोच रहा, सब लोग उनके साथ हैं, जो हुआ वह अजीबोग़रीब क़िस्म की दुर्घटना है।"
बता दें कि आलराउंडर तेज गेंदबाज एबॉट का करियर अभी परवान ही चढ़ रहा था, पिछले ही महीने उन्हें टी-20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया था।कुछ लोग तो ऐसी भी उम्मीद कर रहे थे एबॉट अगले साल मार्च-अप्रैल में होने वाले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। ब्रायन लारा ने इस घटना के बारे में कहा, "कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं करना चाहता, एबॉट बुरी तरह परेशान होंगे।"
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील