न्यूज़ीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर जिमी नीशम कुछ दिनों ट्विटर से दूर रहने के बाद, एक बार फिर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए वापस आ गए हैं। खेल से कुछ समय दूर रहने के बाद वो ट्रेनिंग पर वापस लौट चुके हैं और वापस आते ही वो फिर से फैंस का मनोरंजन करने में जुट गए हैं।
कल, इस कीवी क्रिकेटर ने खुलासा किया कि उन्होंने चार हफ्तों में पहली बार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास किया था। इसके बाद नीशम ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने तीन महीने में पहली बार गोल्फ का एक राउंड खेला। हालांकि, इसके बाद उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा कि उन्होंने तीन सप्ताह के बाद जिम में प्रवेश किया और तीन हफ्तों के बाद ज़िम जाने के बाद वो कल को व्हीलचेयर पर भी पहुंच सकते हैं।
हालांकि, नीशम के ट्वीट पर एक फैन ने भी रिएक्शन दिया कि अगर आप कल को व्हीलेचयर पर होंगे तो ज़िम में Forearm की एक्सरसाइज़ करिएगा। नीशम ने इसके बाद उस फैन को भी मज़ाकिया लहज़े में जवाब दिया।
Yesterday: First bat and bowl in 4 weeks, first round of golf in 3 months.
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) May 26, 2021
Today: first gym session in 3 weeks.
Tomorrow: Wheelchair