Advertisement

IPL 2020: नीतीश राणा ने अर्धशतक लगाने के बाद दिखाई 'सुरिंदर' नाम की जर्सी, जानिए वजह

IPL 2020: नीतीश राणा (Nitish Rana) ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ के धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली। राणा ने 53 गेंदों में 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 81 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत

Advertisement
After Scoring Half century against delhi capitals kkr batsman nitish Rana Pays Tribute to his Late F
After Scoring Half century against delhi capitals kkr batsman nitish Rana Pays Tribute to his Late F (Nitish Rana)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 24, 2020 • 06:12 PM

IPL 2020: नीतीश राणा (Nitish Rana) ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ के धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली। राणा ने 53 गेंदों में 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 81 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 194 रनों का विशाल स्कोर बनाया। यह राणा के आईपीएल करियर का 10वां अर्धशतक है। नीतीश राणा ने अपने इस अर्धशतक को अपने ससुर को समर्पित किया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 24, 2020 • 06:12 PM

नीतीश राणा के ससुर का शुक्रवार को निधन हो गया था। अर्धशतक लगाने के बाद राणा ने अपने ससुर के नाम की टी-शर्ट को दिखाकर इसका जश्न मनाया और उन्हें श्रृंदाजलि अर्पित की। आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। नीतीश राणा टी-शर्ट दिखाते वक्त थोड़े इमोशनल नजर आए थे। टी-शर्ट पर सुरिंदर नाम लिखा हुआ था।

Trending

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नीतीश राणा बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आए थे। नीतीश राणा ने दमदार पारी खेलते हुए 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 81 रन बनाए। 8वें ओवर में महज 42 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद नीतीश राणा ने सुनील नारायण के साथ मिलकर 115 रनों की साझेदारी और केकेआर को 194 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो केकेआर की टीम 10 मैचों में 5 जीत के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है। केकेआर को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराना होगा अगर केकेआर ऐसा करने में कामयाब होती है तो वह मजबूत स्थिति में आ जाएगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच को जीतकर टॉप 2 में बनी रहनी चाहेगी।

Advertisement

Advertisement