शाहरुख और कोहली के डांस के बाद मैदान पर उतरी टीमें, RCB ने टॉस जीतकर की बॉलिंग की शुरुआत (Image Source: X)
आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है और माहौल पूरी तरह फुल चार्ज है। मैदान पर मैच से ज्यादा माहौल ओपनिंग सेरेमनी ने बना दिया। शाहरुख खान और विराट कोहली का डांस देखकर फैंस भी थिरक उठे। श्रेया घोषाल की आवाज़ और दिशा पाटनी के मूव्स ने माहौल को पूरी तरह IPL मोड में डाल दिया।
ओपनिंग सेरेमनी में धमाल मचने के बाद टॉस में थोड़ी देरी हुई, लेकिन जैसे ही टॉस हुआ, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने सिक्का उछालते ही किस्मत पलट दी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में आज एक नया चेहरा भी दिखेगा। ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज़ गेंदबाज़ स्पेंसर जॉनसन डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें सुनील नरेन ने अपनी स्टाइल में टीम कैप भी थमाई।