एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर बड़ी बहस छिड़ी हुई है। भारतीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी के बाद संजू सैमसन की जगह को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। बल्लेबाज़ी कोच सितांशु कोटक ने इस पर सफाई दी है और बताया है कि टीम सैमसन को लेकर क्या सोच रही है। हालांकि, यह तय है कि सैमसन को नई भूमिका निभानी पड़ सकती है।
एशिया कप 2025 के बीच टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर चर्चाएं तेज हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन, जिन्होंने पिछले कैलेंडर वर्ष में शानदार फॉर्म दिखाते हुए बतौर ओपनर तीन शतक जड़े थे, इस बार अपनी पुरानी भूमिका से वंचित हो गए हैं। शुभमन गिल की टीम में वापसी के बाद सैमसन को ओपनिंग स्लॉट छोड़ना पड़ा है।
भारत के बल्लेबाज़ी कोच सितांशु कोटक ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस मुद्दे पर स्थिति साफ करते हुए कहा कि सैमसन के पास फ्लेक्सबिलटी है और वह मिडिल ऑर्डर में भी बैटिंग कर सकते हैं। कोटक के मुताबिक, “संजू ने ज़्यादा बार 5 या 6 नंबर पर बल्लेबाज़ी नहीं की है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह वहां खेल नहीं सकते।