Advertisement
Advertisement
Advertisement

WTC फाइनल के बाद भारत की नजर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर, 15 जुलाई से डरहम में इंट्रा स्क्वायड मैच खेलेगी टीम

भारतीय क्रिकेट टीम जिसे इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज से पहले काउंटी टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने का मौका नहीं मिल रहा है वो 15 जुलाई से डरहम में शिविर में हिस्सा लेगी और इंट्रा स्क्वायड मैच

Advertisement
After The Wtc Final The Indian Team Will Play An Intra Squad Match In Durham From July 15
After The Wtc Final The Indian Team Will Play An Intra Squad Match In Durham From July 15 (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Jun 26, 2021 • 01:44 PM

भारतीय क्रिकेट टीम जिसे इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज से पहले काउंटी टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने का मौका नहीं मिल रहा है वो 15 जुलाई से डरहम में शिविर में हिस्सा लेगी और इंट्रा स्क्वायड मैच खेलेगी। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में मिली हार के बाद फिलहाल ब्रेक पर है।

IANS News
By IANS News
June 26, 2021 • 01:44 PM

आईएएनएस के सवाल के जवाब में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, "जहां तक बोर्ड को पता है भारत का कार्यक्रम अभी भी पहले की तरह है। भारतीय टीम दुरहम में 15 जुलाई से शिविर में हिस्सा लेगी।" डरहम में रहने के दौरान भारतीय टीम चार दिवसीय दो इंट्रा स्क्वायड मैच खेलेगी जिसमें चार स्टैंडबाई खिलाड़ी सहित 24 खिलाड़ी रहेंगे।

Trending

भारतीय टीम मैनेजमेंट को काउंटी खेलने की उम्मीद है। भारतीय बल्लेबाजों के न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के सामने बुरी तरह ढेर होने के बाद काउंटी टीमों के खिलाफ अभ्यास मैच पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। कोहली और चेतेश्वर पुजारा सहित भारतीय टीम का शीर्ष ऑर्डर मूविंग डिलेवरी को हैंडल नहीं कर पाया था।

Advertisement

Advertisement