IPL 2021 का फेज 2 अब काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके फिर से शुरू होने के बाद से अब तक कुल 5 मैच खेले जा चुके हैं और फैंस के बीच आईपीएल की दीवानगी सिर चढ़ कर बोल रही है। राजस्थान की टीम ने भी पंजाब किंग्स के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल करके अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है।
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में कार्तिक त्यागी के असाधारण आखिरी ओवर के चलते रॉयल्स ने 2 रन से मैच जीत लिया। हालांकि, RR की ओर से बल्लेबाजी का प्रदर्शन बिखरा हुआ था क्योंकि एक भी बल्लेबाज़ अर्धशतक नहीं बना पाया था। रियान पराग और राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ियों ने भी निराश किया।
उस मैच के बाद, रियान को फैंस ने ट्रोल भी किया, लेकिन इस ट्रोलिंग का जवाब रियान ने नहीं बल्कि उनकी मां ने दिया। रॉयल्स के स्टार ने अपनी मां के साथ चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जो कि ट्रोलर्स के लिए जवाब था। उस संदेश में कहा गया है कि, "आप कैसे हैं बाबा, अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना बंद न करना।"
Maaaa. She knows. Always pic.twitter.com/BlTRJCOSgy
— Riyan Parag (@ParagRiyan) September 23, 2021