भारतीय घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा बिखरने वाले हरफनमौला खिलाड़ी बिपुल शर्मा ने संन्यास की घोषणा कर दी है और वे भविष्य में अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं। इससे पहले साल 2012 की विजेता भारतीय अंडर19 टीम के कप्तान उनमुक्त चंद भी इंडियन टीम में मौका ना मिल पाने के कारण संन्यास लेकर अमेरिका में करियर बनाने चले गए थे।
भारतीय घरेलू क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी और साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल का टाइटल जीतवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बिपुल शर्मा ने संन्यास की घोषणा कर दी है। 38 साल के बिपुल शर्मा घरेलू क्रिकेट का एक बड़ा नाम है, उन्होंने रविवार को भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की और अब अमेरिका जाकर क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने का प्लान बना रहे हैं।
बिपुल शर्मा ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 59 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 08 शतक और 17 अर्धशतक लगाते हुए 3012 रन बनाए है। इस दौरान इस खिलाड़ी ने 126 विकेट भी चटकाए है। लिस्ट ए क्रिकेट में बिपुल ने 96 मैच खेले है और 1620 रनो के साथ 96 विकेट अपने नाम किए है।