आईपीएल 2024 के दौरान रिकू सिंह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से बैट मांगते हुए दिखे थे और अब विराट के बाद वो भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव से एक बैट मांगते दिखे। सूर्या और रिंकू ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दूसरे के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए मजेदार बातचीत की।
खास बात ये रही कि सूर्यकुमार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिंकू के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने उनके पसंदीदा मुहावरे 'गॉड्स प्लान' का जिक्र किया। स्टार बल्लेबाज ने रिंकू के मज़े लेते हुए आगे ये भी लिखा 'ठीक है बैट ले लेना।'
रिंकू ने भी सूर्या को जवाब देने में देर नहीं लगाई और उन्होंने सूर्यकुमार की स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम पर फिर से शेयर किया और हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा, 'दे दो भईया बैट।'
Yaheen bat-tein toh baad mein yaad aati hai!
— Dr. Devendra Yadav (@dr09999) July 24, 2024
Rinku Singh | Suryakumar Yadav | #AmiIndia pic.twitter.com/WWJpA0wbyD