15 फरवरी, (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के खेले गए पहले 2 टेस्ट मैचों में कमाल का परफॉर्मेंस किया। इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार और अब वनडे सीरीज में मेजबानी टीम पूरी तरह से भारत के सामने बेबस नजर आई। ऐसे में आईए जानते हैं ऐसे 3 कारण जिसके चलते टेस्ट सीरीज जीतने वाली साउथ अफ्रीका की टीम का हाल वनडे सीरीज में बेरंग रही।
मुख्य खिलाड़ियों को चोटिल होने से बिगड़ा टीम का समीकरण
वनडे सीरीज के शुरूआती 3 वनडे मैचों में एबी डी विलियर्स के बाहर होने से साउथ अफ्रीका टीम को बड़ा झटका लगा। इतना ही नहीं पहले वनडे के बाद फाफ डु प्लेसिस और दूसरे वनडे के बाद क्विंटन डी कॉक भी वनडे सीरीज से बाहर हो गए। जिसके कारण साउथ अफ्रीकी की वनडे टीम समीकरण पूरी तरह से बिगड़ गया। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीकी टीम पूरी तरह से अनुभवहीन सी दिखाई पड़ी।

